बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सर्राफा बाजार में हुई सबसे बड़ी लूट से हाजीपुर के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत

पटना सर्राफा बाजार में हुई सबसे बड़ी लूट से हाजीपुर सर्राफा बाजार में भी दहशत हैं. स्वर्ण व्यवसाई बता रहे है कि जब राजधानी के बड़े कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं तो हमलोगों का क्या होगा. कब क्या होगा कुछ पता नहीं है. सब भगवान भरोसे है. पढ़ें यह खबर

Fear among Hajipur jewelry businessmen
Fear among Hajipur jewelry businessmen

By

Published : Jan 23, 2022, 7:54 AM IST

हाजीपुर: बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार लूट कांड (gold loot in patna) का असर हाजीपुर में दिखने लगा है. हाजीपुर सर्राफा बाजार के स्वर्ण व्यवसायी काफी दहशत (Fear among Hajipur jewelry businessmen) में हैं. हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड में 50 से ज्यादा आभूषण की दुकानें हैं. इसके अलावे वैशाली जिले में 200 से ज्यादा स्वर्ण व्यवसायी हैं. उनका कहना है कि जब राजधानी के बड़े-बड़े स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित नहीं है तो हम लोगों का क्या होगा.

हाजीपुर के सर्राफा बाजार के व्यवसायी कई तरह की बाते कर रहे हैं. इसका असर कारोबार पर भी पड़ना स्वाभाविक है. इस बारे में स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी मनीष दानवीर ने बताया कि यहां दहशत का माहौल बना हुआ है. कब क्या होगा पता नहीं है. यहां खुद से सुरक्षा करनी पड़ रही है. इसके लिए हम लोग चौकन्ना रहते हैं. पुलिस पर दबाव बनाया जाता है. पुलिस आती है और चली जाती है.

ये भी पढ़ें: भतीजे को मारने 10 की संख्या में पहुंचे अपराधी, बीच-बचाव में 70 वर्षीय चाचा को लगी गोली

वहीं, पारसनाथ सिंह ने कहा कि पटना में जो लूट की वारदात हुई है, उसे यहां काफी बेचैनी है. ऐसे में सब कुछ भगवान भरोसे हैं. यहां सर्राफा बाजार में 50 से अधिक दुकानें हैं. सभी लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. कब क्या होगा कुछ पता नहीं है. सर्राफा बाजार में लोग काफी दहशत में हैं. एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी दीपक दानवीर का कहना है कि सारे व्यापारी डरे हुए हैं. राजधानी की घटना के बाद बंदी के हालात हैं. जिस तरह पटना में सरेआम लूट हुई है, ऐसे में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें: वैशालीः महनार में शुगर फ्री आलू की खेती, बाजार में 80 रुपये किलो है इसकी कीमत

जब राजधानी के बड़े-बड़े व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो हम लोगों का क्या हाल होगा. व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है. आभूषण व्यापार बहुत ही जोखिम भरा हो गया है. अगर प्रशासन का साथ नहीं मिला तो व्यवसाय चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details