बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: FCI का अनाज भरा ट्रक पलटा, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़ - हाजीपुर में ट्रक पलटा

वैशाली में अनाज से भरी एक ट्रक पलट गयी. जिसके बाद अनाज लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

vaishali
अनाज से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Sep 16, 2020, 10:32 PM IST

वैशाली:मंगलवार की देर रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे के भगवानपुर के पास अनाज से भरी एक ट्रक पलट गयी. जिसमें एफसीआई का अनाज भरा हुआ था. ट्रक पलटने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग अनाज पर टूट पड़े. लोगों को लगा कि रात के अंधेरे में कालाबाजारी के लिए अनाज ले जाया जा रहा था.

लोगों ने किया पथराव
इसकी जानकारी मिलते ही हाजीपुर एसडीओ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को रोकने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने एसडीओ की एक ना सुनी और रोकने वाले तमाम पदाधिकारी और कर्मियों से भिड़ गए. बोरा ले जाने के क्रम में ही अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने धक्का-मुक्की और पथराव शुरू कर दिया.

इलाके में छापेमारी
इस विषय में एसडीओ ने बताया कि भागने के क्रम में कुछ लोगों ने थोड़ा बहुत हाथ पैर चलाया है. पूरी घटना के बाद इलाके में छापेमारी की जा रही है. आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं 15-16 बोरे अनाज भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल छापेमारी जारी है.

लूटे हुए अनाज बरामद
घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ एसडीओ संदीप यादव मौके पर पहुंचे. यहां असामाजिक तत्व उनके साथ मारपीट करने लगे. एसडीओ ने कहा कि हाथा-पाई हुई है. जो लोग अनाज लूट कर ले गए हैं, उसकी बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कई घरों से पुलिस ने लूटे हुए अनाज को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details