वैशाली:मंगलवार की देर रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे के भगवानपुर के पास अनाज से भरी एक ट्रक पलट गयी. जिसमें एफसीआई का अनाज भरा हुआ था. ट्रक पलटने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग अनाज पर टूट पड़े. लोगों को लगा कि रात के अंधेरे में कालाबाजारी के लिए अनाज ले जाया जा रहा था.
लोगों ने किया पथराव
इसकी जानकारी मिलते ही हाजीपुर एसडीओ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को रोकने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने एसडीओ की एक ना सुनी और रोकने वाले तमाम पदाधिकारी और कर्मियों से भिड़ गए. बोरा ले जाने के क्रम में ही अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने धक्का-मुक्की और पथराव शुरू कर दिया.