हाजीपुर:हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने पुत्र के शादी से दो दिन पहले गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. छलांग लगाने से पहले अपने परिजनों को आत्महत्या करने की सूचना भी दी थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुल पर बाइक छोड़ नदी में लगाया छलांग
नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी निवासी पारसनाथ सिंह अपने बड़े पुत्र के शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकला था. इसी बीच उसने हाजीपुर-सोनपुर न्यू गंडक पूल पर बाइक लगाकर और मोबाइल छोड़कर गंडक नदी में छलांग लगा दी.
10 जुलाई को होनी थी बड़े पुत्र की शादी
परिजनों के मुताबिक पारसनाथ के बड़े पुत्र की शादी 10 जुलाई को होनी थी. घटना को लेकर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे रिस्तेदार और मोहल्ला-वासियों में गम का माहौल बना हुआ है. परिजनों के मुताबिक पारसनाथ की दिमागी हालत ठीक नही थी, जिसके कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. घरेलू कलह को लेकर आत्महत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है.
शव की खोजबीन जारी
घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोर की मदद से गंडक नदी से शव की खोजबीन जारी की. अंचालधिकारी के मुताबिक नदी में नाव के माध्यम से शव को खोजा जा रहा. शाम तक शव बरामद नही हो सका.