बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः क्लीनिक बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, वाहन की ठोकर से दोनों की मौत

वैशाली जिला के महनार में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लालगंज-हाजीपुर मार्ग के चांदी धर्मसंघ के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गयी.

एक्सीडेंट
एक्सीडेंट

By

Published : Nov 21, 2022, 7:30 PM IST

वैशाली: लालगंज-हाजीपुर मार्ग के चांदी धर्मसंघ के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी (Father and son died in Lalganj road accident). हादसे में घटनास्थल पर ही पिता और उनके इकलौते पुत्र की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया.पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह दोनों का शव गांव पहुंचा.

इसे भी पढ़ेंः ड्राइवर ने नहीं पी होती शराब तो न होता वैशाली हादसा: ब्लड टेस्ट में मिले 45% अल्कोहल के साक्ष्य

दुकान बंद कर घर लौट रहे थेः घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटारो दक्षिणी पंचायत के 58 वर्षीय बेटे ज्वाला सिंह उर्फ बेरासी सिंह की क्लीनिक हरौली में है. रविवार की रात वे अपने 21 वर्षीय इकलौते बेटे ऋतिक कुमार के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस दौरान चांदी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार की सड़कों पर चलना खतरनाकः पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की गयी जान

बेटी की शादी की हो रही थी तैयारीः इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही पैक्स अध्यक्ष शम्भू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वीरू राय समेत काफी संख्या में लोग जुट गए. रोते-बिलखते मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. हर कोई इस घटना पर दुख जता रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी की शादी भी तय हो गई थी, जिसकी तैयारी चल रही थी. उससे पहले ही घर के मालिक और इकलौते चिराग की मौत हो गई.

"हरौली भट्टी पर इनकी क्लीनिक है. वहां से घर की ओर आ रहे थे. चांदी के पास घटना घटी है. गाड़ी की ठोकर से एक्सीडेंट हुआ है. पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई, जिससे पूरा समाज गमगीन है"-वीरू राय, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details