वैशाली: हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु पर एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.
वैशाली: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, परिवार के 4 लोग घायल - वैशाली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
ऑटो और ट्रक की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
पिता और पुत्र की मौत
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोग छठ मनाने के लिए कोलकाता से छपरा जा रहे थे. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद हाजीपुर सड़क पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में मृतकों की पहचान श्रीनिवास प्रसाद और मुन्ना प्रसाद के रूप में की गई है. वहीं घायलों ने बताया कि वे अपने पिता और भाई के साथ छठ मनाने के लिए छपरा जा रहे थे, जहां रास्ते में यह हादसा हो गया. वहीं पुलिस ने पिता और पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.