वैशाली:बिहार के वैशाली में गुरुवार को स्कूल परिसर में युवक की दिनदहाड़े हत्या मामले में युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मुन्ना मूल रूप से सोनपुर का रहनेवाला था. लेकिन वह दोनो पत्नी के साथ कभी लालगंज तो कभी हाजीपुर रहता था. रिटायरमेंट के पैसे के बंटवारे को लेकर मुन्ना का उनके पिता के साथ विवाद था. मृतक की पहली पत्नी ने पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-वैशाली में शख्स की गोली मारकर हत्या, स्कूल के बरामदे से मिला शव
पत्नी ने पिता पर लगाया आरोप:वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती उच्च विद्यालय परिसर में युवक की गोली मारकर हुई हत्या मामले में नया मोड़ आया है. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप मृतक के पिता पर लगाया हैं. पत्नी ने बताया कि रिटायरमेंट के पैसे को लेकर कई सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक की पहली पत्नी आशा देवी ने आरोप लगाया है कि मृतक के पिता रेलवे में ड्राइवर थे और रिटायरमेंट के पैसे के बंटवारे को लेकर ही उसके पति को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मुन्ना कोलकाता में निजी गाड़ी चलाने का काम करता था जो छठ की छुट्टी में घर आया था. मुन्ना ने पहले आशा देवी से प्रेम विवाह किया था. जिसके साथ वह लालगंज में अपने तीन बच्चों के साथ रहता था. इसके अलावे मुन्ना ने अपने पिता के कहने पर अरेंज मैरिज भी किया था और उस पत्नी के साथ भी हाजीपुर में रहता था. जबकि उसके पिता अपने छोटे बेटे के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं.