वैशालीः सोनपुर प्रखण्ड के दियारा पंचायत में रहने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में अभी भी 5 से 7 फिट बाढ़ का पानी जमा है. जिससे उनकी लाखों की फसल और हरी-सब्जियां बर्बाद हो चुकी हैं. यहां के ज्यादातर किसान खेती से ही अपना घर चलाते हैं. किसानों को अब इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद की आस है.
वैशालीः खेतों में भारी जलजमाव से किसान परेशान, लाखों की फसल और सब्जियों का नुकसान
सोनपुर प्रखण्ड के दियारा पंचायत की खेतों में गंगा और गंडक के कटाव से फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सब्बलपुर, नजर मीरा, कसमर, जहांगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत शामिल हैं.
प्रकृति की मार झेल रहे लोग
प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सब्बलपुर, नजर मीरा, कसमर, जहांगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत शामिल हैं. स्थानीय किसान ने बताया कि गंगा और गंडक के कटाव से उनकी फसल और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी जलजमाव के कारण कार्तिक महीने में भी फसल और सब्जियों की खेती के लिये खेत तैयार नहीं हो पाएंगे. गांव के पूर्व सरपंच ने कहा कि वे लोग लगातार प्रकृति की मार झेल रहे हैं.
2016 के बाढ़ में भारी तबाही
किसानों ने बताया कि 2016 के बाढ़ में भारी तबाही हुई थी. इससे सारी फसल बर्बाद हो गई थी लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को हीं मुआवजा दिया था. सारण के डीएम सुब्रत कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि किसानों के नुकसान की भरपाई खेतों में पानी कम होने के बाद कर दी जाएगी.