बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: खेतों में लहलहाते फसल के डूब जाने से किसानों की बढ़ी परेशानी

किसानों ने बताया कि न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ कर रही है. किसानों ने कहा कि सरकारी योजनाएं उन तक आते-आते दम तोड़ देती है. किसानों का सुनने वाला कोई नहीं है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Aug 2, 2020, 9:59 PM IST

वैशाली:जिले के सलेमपुर पंचायत में बाढ़ के पानी के कारण खेत-खलियान में लगे सभी फसल डूब गए हैं. इसको लेकर यहां के किसान काफी मायूस है. किसानों की माने तो उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. किसान मेहनत करके अपनी खेती करते हैं और बाढ़ के पानी के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. दरअसल, खेतों में लहलहाके फसल डूब गए हैं. इसके कारण किसान दुखी हैं.

किसान दुखी है
किसान राजू भाई ने बताया कि मुजफ्फरपुर से बूढ़ी गंडक नदी का पानी उनके खेतों में घुस गया. जिसके कारण सभी फसल नष्ट हो गया. धान, मकई, मडूआ और केले की फसल पानी में डूब गई है. इसके कारण किसान काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि पूरा खेत झील बन चुका है. इसमें फसल डूब चुकी है. मवेशियों का चारा भी पानी में डूब चुका है. जिसके कारण मवेशी के चारा की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दम तोड़ देती है योजनाएं
स्थानीय किसानों ने बताया कि न तो राज्य सरकार नाही केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ कर रही है. किसानों ने कहा कि सरकारी योजनाएं उन तक आते-आते दम तोड़ देती हैं. किसानों का सुनने वाला कोई नहीं है. किसान की माने तो बिहार सरकार चुनाव में लगी है और विपक्ष को किसान की समस्या से कोई मतलब नहीं है. इस स्थिति में किसान जाएं तो कहां जाएं.

खेतों में लगा बाढ़ का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details