वैशालीःबिहार का हाजीपुर समाहरणालय में परिवारिक विवाद (Family High Voltage Drama In Hajipur Collectorate) का एक मामला देखने को मिला. जहां पति, पत्नी और बेटे में घंटो विवाद हुआ. इस बीच पत्नी ने अपने भाग रहे पति को जकड़ कर रखा था और घर चलने की जिद कर रही थी. लेकिन पति जाने के लिए तैयार नहीं था. सरकारी दफ्तर के बाहर इस हाई वोल्टेज ड्रामेको देखकर काफी लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. दरअसल पति किसी वकील से मिलने व्यवहार न्यायालय पहुंचा था. जहां से भागते हुए पति को पत्नी ने धर दबोचा. बाद में पुलिस ने पति पत्नी (Husband Wife Dispute) को समाझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में हाई वोल्टेज ड्रामा! चलते ट्रक से गुटखा थूकने पर शिक्षक ने सिखाया सबक.. फैसला किया ऑन द स्पॉट
'छोड़ने पर ये भाग जाएंगे': दरअसल हाजीपुर समाहरणालय परिसर में एक पत्नी अपने पति को घर ले जाने की जिद पर अड़ गई और उसे पकड़कर रखे रही. लोगों के लाख कहने पर भी वो पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, उसका कहना था कि छोड़ने पर ये भाग जाएंगे. वहीं पति काफी देर तक अपनी पत्नी के चंगुल से निकलकर फरार होने का प्रयास करता रहा. पत्नी का कहना है कि उसका पति अपना कर्तव्य भूलकर 2 सालों से फरार है. जबकि पति का कहना है कि पत्नी मैके वालों के प्रभाव में आकर परेशान करती है, मेरा बेटा बेटी कोई मेरे कहने में नहीं है. इस अब हम इन लोगों से परेशान होकर बाहर रहने लगे.
पति पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामाःसमाहरणालय परिसर से सड़क तक पति पत्नी के बीच धरपकड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्नी बार-बार पति को पकड़ कर घर ले जाने का प्रयास कर रही है और पति किसी तरह छूटने की कोशिश कर रहा है. इस काम में दोनों का एक बेटा भी साथ दे रहा है. बेटा पापा को घर ले जाने में अपनी मां का पूरा साथ दे रहा है. काफी देर तक पति पत्नी के बीच हुए इस ड्रामे को पुलिस और पब्लिक के साथ वकीलों ने भी देखा. इसके बाद नगर थाना की पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए साथ लेकर चली गई.