वैशाली (महुआ):जिले में एक शिक्षिका के खाते से 9 लाख 65 हजार की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने महुआ थाने में आवेदन देकर बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. यह घटना महुआ के मखदुमपुर के प्राथमिक विद्यालय के उर्दू की शिक्षिका मोनाजरा नफीम के साथ हुई है.
मोबाइल पर आया मैसेज
शिक्षिका ने बताया कि महुआ में सेंट्रल बैंक की शाखा में खाता है. जिसमें शुकवार को 9 लाख 65 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई है. इस घटना का तब पता चला, जब उनके मोबाइल पर रुपये की निकासी होने का मैसेज आया. उसके बाद शिक्षिका बैंक पहुंची. जहां एक चेक से इतनी भारी राशि निकासी होने का मामला सामने आया.