वैशाली: बिहार में जहरीली शराब कांड (Hooch tragedy in Bihar) के बाद हुई फजीहत से भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. अब शराबबंदी के नाम पर पुलिस खुद ही कानून को ताक पर रखती जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम वैशाली में शराब की सूचना पर एक घर की तलाशी ( Vaishali Police Raid For Liquor in Bride Room ) लेने पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी दुल्हन के कमरे में बिना महिला सिपाही के घुस गये.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने संसद में उठाया पटना में दुल्हन के कमरे में 'मर्दाना' पुलिस के घुसने का मामला
शराब की सूचना पर पुलिस हाल ही में पटना में एक शादी समारोह में बिना महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के कमरे में घुस गई थी. जिस पर काफी विवाद भी हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान भी दिया था. अब ऐसा ही मामला वैशाली से सामने आया है. जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हाथसरगंज में पटना से आई उत्पाद की टीम ने एक घर में अचानक धावा बोल दिया. वह भी बगैर किसी महिला पुलिस या महिला अधिकारी के. हद तो तब हो गई जब 7 दिन पहले शादी कर आई दुल्हन के कमरे में पुलिस शराब खोजने के लिए घुस गई.
बताया जा रहा है कि देर शाम अचानक बुटन भगत के घर में दर्जनों की संख्या में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम बिना किसी महिला पुलिस के घुस गई और छापेमारी के नाम पर पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दुल्हन के कमरे में घुस गई और सभी सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. वैशाली पुलिस की इस कार्रवाई से घर के लोग परेशान हो गए.