बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सफेदपोशों को होती है शराब की होम डिलिवरी', गिरफ्तार धंधेबाजों के मोबाइल से हुआ खुलासा - हाजीपुर उत्पाद विभाग

वैशाली में उत्पाद विभाग (Excise department in Vaishali) को शराब के धंधेबाजों के पास से एक मोबाइल मिला है. जिसमें शराब मंगाने वाले कई सफेदपोशों के फोन नंबर हैं. इसके आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में शराब जब्त
वैशाली में शराब जब्त

By

Published : Dec 27, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:42 AM IST

वैशाली में उत्पाद विभाग की छापेमारी

वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) होने के बावजूद शराब माफिया काफी सक्रिय हैं. इसके पीछे कहीं ना कहीं शराब पीने वाले भी उतने ही जिम्मेदार है और इनमें कई सफेदपोश लोग भी शामिल है. उत्पाद विभाग को मोबाइल से मिले लोगों के नंबर के आधार पर आगे कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है. जिससे उनकी सच्चाई सामने आ सके और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा सके. दरअसल हाजीपुर उत्पाद विभाग ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो शराब की होम डिलीवरी करते थे.

पढ़ें-सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार

शराब की होती थी होम डिलीवरी: गिरफ्तार तस्करों के पास से एक स्कूटी और 5 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. इनके पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें शराब मंगाने वाले लोगों के ज्यादातर नंबर मौजूद हैं. बताया गया कि नए साल को लेकर उत्पाद विभाग खासा चौकसी बरत रही है. इसी के तहत विभिन्न चौक चौराहों पर सादे लिबास में उत्पाद विभाग के कर्मी और अधिकारी शराब के धंधेबाजों के ऊपर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में लालगंज थाना क्षेत्र के कंठ पकड़ी से राजेश कुमार और घनश्याम कुमार को दो बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. यह शराब की होम डिलीवरी देने जा रहे थे. इसके साथ ही नगर थाना क्षेत्र के हथसरगंज से शराब की डिलीवरी देने जा रहे रतन राज और सुनील कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

मोबाइल में कई सफेदपोश के नंबर:तस्करों के पास से एक स्कूटी, 10 हजार 8 सौ रुपए और एक मोबाइल बरामद हुआ है. जिस मोबाइल में शराब मंगाने वालों के ही ज्यादातर नंबर है. पकड़े गए विदेशी शराब की बोतलें उत्तर प्रदेश निर्मित बताई गई है. हालांकि यह शराब असली है या नकली इसके लिए शराब को केमिस्ट के पास जांच के लिए भेजा जाएगा. इस विषय में उत्पाद स्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि नए साल को लेकर विभाग खास चौकसी बरत रही है. इसी क्रम में लालगंज थाना क्षेत्र से दो और नगर थाना क्षेत्र से दो शराब के धंधे बाजो को पकड़ा गया है, जो होम डिलीवरी देने का काम करता थे.

"नए साल को देखते हुए हम लोगों ने करवाई थोड़ी तेज कर दी है. इस क्रम में चार होम डिलीवरी देने वाले को पकड़ा गया है. उसके साथ एक स्कूटी भी बरामद हुई है जिसके डिक्की में रखा गया था 3 बोतल और एक बोतल उसके कब्जे में था वो बरामद किया गया है. साथ ही शराब बेचने से जो प्राप्त पैसा था 10 हजार 8 सौ रुपए उस को भी जब्त किया गया है. मोबाइल को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी कांठ में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों भी होम डिलीवरी करने वाले थे. दोनों के पास से चार-चार बोतल 750ml का विदेशी शराब पकड़ा गया है. वह अनजान लोगों को डिलीवरी नहीं करता था. शराब ओरिजिनल है या नहीं यह केमिस्ट के रिपोर्ट में पता चलेगा, लेकिन उस पर लिखा हुआ था उत्तर प्रदेश. हम लोग सिविल ड्रेस में चौराहे पर जहां उनका आगमन है ऐसे जगहों पर आवाजाही ज्यादा है वहां पर निगरानी रखते हैं और मोबाइल नंबर मिलता है तो उसको भी ट्रेस करते हैं."- गणेश चंद्रा, उत्पाद इंस्पेक्टर, हाजीपुर

पढ़ें-पटना में 3 शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details