वैशाली:बिहार में पूर्ण शराब बंदी (liquor ban in Bihar) होने के बावजूद अवैध शराब के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उत्पाद विभाग ने इस बार बिहार के वैशाली जिले में पटना और महुआ पुलिस के संयुक्त छापेमारी (Joint raids of Excise Department Patna and Mahua Police) में ट्रक पर लदे हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: छपरा में शराब पीकर सड़क पर पड़ा था युवक, हालत गंभीर हुई तो कराया गया भर्ती
उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी: वैशाली के महुआ में उत्पाद विभाग पटना और महुआ पुलिस के संयुक्त छापेमारी में ट्रक पर लदे हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महुआ पुलिस और उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्हौली के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब ट्रक से अनलोड किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.