वैशाली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बिहार में इन दिनों लोग सतर्क हैं. सरकार लोगों से मास्क पहनने और एहतियात बरतने की अपील कर रही है. वहीं, दूसरी ओर शातिर इसे एक मौके के रूप में भुनाने में लगे हैं. जिले के पानापुर धर्मपुर में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक शातिर परीक्षार्थी के कारनामा की पोल खुलते ही परीक्षा केंद्र पर सभी भौचक्के रह गये. परीक्षा में चोरी के लिए एक शातिर परीक्षार्थी मास्क को ही मोबाइलबना कर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था तभी पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें:सिपाही भर्ती परीक्षाः मास्क में डिवाइस और ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहे 9 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार
मास्क में लगे डिवाइस से कर रहा था नकल
दरअसल, जिले के बिदुपुर में पानापुर धर्मपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर रविवार को बिहार सिपाही भर्तीकी लिखित परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान एक परीक्षार्थी के पास से ऐसा मास्क पकड़ा गया जिसे देख कर सभी भौचक्के रह गए. कोविड के खतरे को देखते हुए परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर परीक्षा देने की छूट दी गयी थी. एक शातिर परीक्षार्थी ने इस का फायदा उठाते हुए मास्क को ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में तब्दील कर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया और मास्क में लगे डिवाइस के सहारे नकल कर रहा था.