वैशाली: बिहार के वैशाली में पूर्व सैनिक की मौत (Ex Military Died In Vaishali) हो गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है. इस मामले में पूर्व सैनिक का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. उनके भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में हुए जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्व सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं:अररिया में व्यवसायी से लूट, पिस्टल के बट से घायल कर छीने 4 लाख रुपए
जमीन विवाद में भाई ने सहोदर भाई को पीटा: दरअसल यह मामला वैशाली जिले का है. जहां जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पूर्व सैनिक की पहचान रामबाबू सिंह के रुप में हुई है. मृतक रामबाबू की बेटी ने बताया कि पिता के पेंशन से घर के 11 सदस्यों का जीवनयापन हो रहा था. इस विवाद में हमारे पिता की हत्या हो जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. वहीं इस मौत की जानकारी के बाद पूर्व सैनिक संघ ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
कैसे हुई मारपीट:मृतक के बेटी ने बताया कि बीते चार जून को जमीन के लिए विवाद में रामबाबू सिंह के मंझले भाई और रिश्तेदारों ने उनकी पिटाई की, उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजन उन्हें इलाज होने के बाद घर लेकर चले गए थे. जिनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.