वैशाली:बिहार के वैशाली के शशि कुमार यूक्रेन में फंसे (Shashi Kumar of Vaishali stranded in Ukraine) हुए हैं. उनके माता-पिता घर पर बेहद चिंतित है. बताया जाता है कि शशि कुमार पिछले 3 सालों से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन, जिस यूनिवर्सिटी में उनकी पढ़ाई चल रही है. वहां से ऑनलाइन परीक्षा या ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं दिए जाने के कारण शशि कुमार वहां फंसे हुए हैं. जबकि कई छात्र जिनको यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी थी, वह सभी वापस आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-यूक्रेन से वापस लौटा गया का छात्र उत्कर्ष राज, कहा- नहीं मिली भारतीय दूतावास से कोई सहायता
शशि कुमार के साथ बिहार के 15 से 20 छात्र और भी हैं. शशि कुमार ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन सभी को जल्द से जल्द यूक्रेन से निकाल लिया जाए. जिस तरीके से यूक्रेन और रूस का युद्ध शुरू हो चुका है. वैसे में वहां फंसे छात्र काफी घबराए हुए हैं. हालांकि, शशि कुमार को भरोसा है कि भारत सरकार उनकी बात सुनेगी और बहुत जल्द अपने घर वापस आ सकेंगे.
वैशाली जिले के छात्र शशि कुमार यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनकी गुहार निश्चित रूप से भारत सरकार तक पहुंचेगी और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द शशि कुमार की घर वापसी संभव हो सकेगी. बता दें कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों से फंसे होने की खबरें हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन से विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को भारत के दूतावास ने दिलासा दिया है. दूतावास ने कहा कि कोई भी भारतीय व्याकुल न हों, वे जहां भी हैं, सुरक्षित रहें. दूतावास वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP