वैशाली:जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में चौकीदार समेत 3 लोग घायल हो गए. घायलों में चौकीदार और ग्रामीण को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, घायल अपराधी को उसके साथी अपने साथ लेकर फरार हो गया.
वैशाली: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 3 घायल - बाइक चेकिंग
बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत हो गया. जिसमें पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसमें एक चौकीदार और एक राहगीर के अलावा एक अपराधी भी घायल हो गया.
पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत
घायल चौकीदार दीपक कुमार ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम ने संदिग्ध होने के शक पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक भागने लगा. पुलिस ने जब उसे खदेड़कर पकड़ना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं मौके पर अपराधियों का गैंग भी पहुंच गया. पुलिस और अपराधियों के गैंग के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों ओर से अंधाधुंध गोलियां चलीं. जिसमें चौकीदार दीपक कुमार घायल हो गया. इस घटना में एक अपराधी भी घायल हो गया. वहीं, पास से गुजर रहे एक ग्रामीण को भी गोली लग गई.
पुलिस चला रही छापेमारी अभियान
घायल चौकीदार और ग्रामीण का स्थानीय सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं, विदुपुर थाना के एस.आई ने बताया कि घटना के बाद फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.