वैशाली:बिहार के वैशाली से जन सुराज (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) की शुरुआत करने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अंतिम दिन जमकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Prashant Kishor Attack On CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं बिहार में समंदर नहीं है इसलिए बिहार का विकास नहीं हो रहा है तो बिहार के लोग क्या करें जाकर गंगा जी में डूब जाएं? छोड़ दीजिए बिहार क्यों नहीं समंदर वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाते हैं.
पढ़ें-आखिर चुनावी रणनीतिकार PK ने क्यों कहा- 'बिहारी मतलब बेवकूफ'
प्रशांत किशोर का सीएम पर हमला: बता दें कि प्रशांत किशोर अपने कार्यक्रम जनसंवाद में लोगों से बातचीत करने हाजीपुर के हॉस्पिटल रोड स्थित स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला संस्थान पहुंचे थे. जहां संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से प्रशांत किशोर ने कहा कि वह भी उसी लाइन से चले जा रहे हैं, इसीलिए यहां औद्योगिकीकरण नहीं हो रहा है. हालत इतनी खराब है क्योंकि 60 और 70 के दशक में यह विषय प्रायोरिटी पर नहीं था और होगा भी तो करने के तरीके अलग होंगे.
"कितने साल बीत गए दुनिया बदल गयी और हम लोग उसी ढर्रे पर चले जा रहे हैं. नीतीश जी बता रहे हैं कि हम लैंडलॉक्ड हैं. हमारे पास समंदर नहीं है. तो आप बताइए पंजाब के पास कौन सा समंदर है? हरियाणा के पास कौन सा समंदर है? मध्य प्रदेश और तेलंगाना के पास कौन सा समंदर है? हमको बता दीजिए और अगर समंदर नहीं है आपकी बात मान भी लें तो बिहार के लोग क्या करें जाकर गंगा जी में डूब जाए. समंदर तो यहां आने वाला है नहीं."-प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार