बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने हाजीपुर पहुंची चुनाव आयोग की टीम - DM Udita Singh

वैशाली जिले में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को चुनाव आयोग की टीम पहुंची. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने डीएम समेत चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

Patna
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने हाजीपुर पहुंची चुनाव आयोग की टीम

By

Published : Oct 26, 2020, 2:33 PM IST

वैशाली: विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को चुनाव आयोग की टीम वैशाली जिले में पहुंची. इस दौरान समाहरणालय में जिलाधिकारी समेत चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों के साथ टीम के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. वहीं, इस अवसर पर मतदान जागरूकता के लिए समाहरणालय सभा कक्ष के बाहर रंगोली भी बनाई गई थी, साथ ही वोटरों के लिए सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की गई थी.

देखें रिपोर्ट.

वैशाली में चुनाव का जायजा लेने पहुंची चुनाव आयोग की टीम
बैठक के बाद डीएम उदिता सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज जिले में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम आई है. डीएम ने बताया कि आर्यन कॉलेज में बनाया गए मतागणना सेंटर का भी इलेक्शन कमिशन की टीम ने निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान चुनाव आयोग की टीम के द्वारा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

चुनाव प्रचार में होने वाले हंगामें पर प्रशासन सख्त
वहीं, पार्टियों के चुनाव प्रचार में होने वाले हंगामें पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई ना होने पर डीएम ने कहा कि अगर ऐसे है तो बिल्कुल गलत हो रहा है अगर आगे ऐसा कोई मामला प्रशासन के संज्ञान में आएगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

वैशाली में 2 चरणों में होगा चुनाव
आपको बता दें, वैशाली जिले में दो चरणों में मतदान होगा. जिले की आठ विधानसभा सीटों में दूसरे चरण में 6 विधानसभा सीट के लिए. जबकि, दो विधानसभा सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जिले में दूसरे चरण में हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राघोपुर और महनार के साथ-साथ सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र राजापाकर में तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं, महुआ और सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र पातेपुर विधानसभा में तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details