वैशालीःजिले के नामीडीह गांव से एक मामला सामने आया है. जहां नल जल योजना निर्माण के दौरान एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के नामीडीह गांव में नल जल योजना के तहत वाटर पाइप गाड़ने को लेकर ग्रामीण आपस में उलझ पड़े. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसके चलते 60 वर्षीय उमेश सिंह की मौत हो गई.
नल जल योजना निर्माण को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि लाठी-डंडे के हमले के कारण उमेश सिंह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक उमेश सिंह के पड़ोसी त्रिपेश कुमार ने नल जल योजना के तहत पाइप डालने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर मृतक उमेश सिंह से विवाद हो गया. उसके बाद आरोपियों ने उमेश सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन के बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.