बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज - shri krishna jewelry shop in vaishali

वैशाली में बीते 2 जून को ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने लूट (Crime in Vaishali) की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के आभूषण भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार लूट की योजना 6 महीने पहले जेल में बनाई गई थी. जिसमें कई हाई प्रोफाइल बदमाशों के नाम सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में ज्वेलरी शॉप से हुई लूट का खुलासा
वैशाली में ज्वेलरी शॉप से हुई लूट का खुलासा

By

Published : Jun 9, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:03 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने एक हफ्ते पहले महुआ थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप में हुई लूट मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी (Eight Arrested In Robbery Case In Vaishali) हुई है. जिनके पास से 12 किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोना, एक स्कॉर्पियो, बाइक और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार इस गिरोह के कई सदस्यों के ऊपर विभिन्न जिलों में लूटपाट सहित अन्य अपराधों में शामिल होने के पुलिस रिकार्ड मिले हैं.

यह भी पढ़ें:VIDEO : देखिए किस तरह CSP केन्द्र में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

जेल में रची लूट की योजना:वैशाली एसपी मनीष (Vaishali SP Maneesh) ने बताया कि बीते 2 जून को महुआ बाजार में स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 11 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सफलतापूर्वक लूट का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ क्रम में पता चला कि लूट की योजना को 6 महीने पहले हाजीपुर जेल में बनाई गई थी. इस कांड का मास्टरमाइंड चंदन सोनार एवं जेल में बंद राजेश सहनी, रविंद्र सहनी और राकेश साहनी है. आरोपी चंद सोनार पर लूट के कई मामले अलग-अलग जिलों के थानों में दर्ज है.

"2 जून को दोपहर में महुआ थाना के पातेपुर रोड में श्री कृष्णा ज्वेलर्स में डकैती हुई थी. इसमें 11 के करीब अपराधी घुसते हुए दिखे हैं. इसमें सोना चांदी और कैस की लूट की थी. उसने घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जिनके पास से 259 ग्राम सोना. साडे 12 किलो ग्राम चांदी. ₹81000 कैश और घटना में शामिल 1 स्कॉर्पियो, 1 बाइक और हथियार बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. साथ में लूट का जो समान बचा हुआ है उसको भी जल्द रिकवर कर लिया जाएगा. इस डकैती कांड की योजना जेल में बनाई गई थी" -मनीष, एसपी वैशाली

लूटे गए लाखों के आभूषण बरामद:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से ज्वेलरी शॉप से लूटे गए 12.5 किलो चांदी, 259 ग्राम सोना, 81,500 नगद के साथ लूट में शामिल एक स्कॉर्पियो, एक बाइक, तीन लोडेड पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस के साथ एक लूटा गया डीवीआर भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार, चंदन कुमार उर्फ कटप्पा, कुंदन कुमार, लालू कुमार, छोटू कुमार, अभय कुमार, अजीत मिसाल और नीतीश कुमार के रूप में हुई है. ये सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों का पूर्व में काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : Jun 9, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details