वैशाली में ईडी की छापेमारी वैशाली: बिहार के चर्चित टॉपर घोटाला का मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली स्थित भगवानपुर आवास पर ईडी की छापेमारी पूरी हो गई है. शनिवार सुबह 5:00 बजे से रविवार सुबह 4:00 बजे तक ईडी ने बच्चा राय के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. पहला ठिकाना भगवानपुर स्थित आवास और दूसरा ठिकाना कॉलेज सहित एक अन्य ठिकाना शामिल है. हालांकि छापेमारी खत्म होने के बाद ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
तीन करोड़ नकद बरामदः सूत्रों की माने तो बच्चा राय के ठिकाने से तीन करोड़ से ज्यादा नगद और 80 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज ईडी ने बरामद किया है. ईडी अपनी कार्रवाई कर मुख्यालय रवाना हो गई है. पिछले कुछ दिनों पहले बच्चा राय ईडी के द्वारा जब्त जमीन पर ही कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया था. जिसको लेकर ईडी पटना के सहायक निदेशक ने भगवानपुर थाने में अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
कई ठिकानों पर छापेमारीः इसके बाद शनिवार की सुबह ईडी की टीम ने बच्चा राय के भगवानपुर स्थित आवास और टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज सहित तीन ठिकानों पर धावा बोला. तीनों जगह पर टीम ने गहनता से रविवार की सुबह चार बजे तक जांच की. हालांकि रेड समाप्त होने के बाद ईडी की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
24 घंटे तक चली कार्रवाईः ईडी की छापेमारी को लेकर वैशाली के भगवानपुर में दिनभर गहमा गहमी रही. शनिवार सुबह 5:00 बजे ईडी की टीम अमित कुमार और बच्चा राय के आवास पर पहुंच गई थी. इसके बाद लगातार ईडी की गाड़ियों का आना-जाना लगा रहा था. दोपहर में रुपए गिरने वाली मशीन मंगाई गई. लगा था कि एक-दो घंटे में छापेमारी पूरी हो जाएगी, लेकिन यह 24 घंटे तक कार्रवाई चलती रही.
यह भी पढ़ेंःटॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी का छापा, भारी मात्रा में कैश मिलने का अनुमान, मंगवाई रुपया गिनने की मशीन