बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए पूर्व मध्य रेल कर्मनाशा और दानापुर से चला रहा है स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर श्रमिकों को उतारते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी. शुरुआती स्टेशन से खुलने के बाद इन गाड़ियों से सिर्फ लोगों को उतरने की अनुमति होगी. बीच के स्टेशनों पर कोई भी व्यक्ति ट्रेन में नहीं चढ़ सकेगा.

प्रवासी
प्रवासी

By

Published : May 19, 2020, 11:02 AM IST

वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से कर्मनाशा और दानापुर से हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें राज्य के 16 जिलों के श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचा रही है. आम लोगों को इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा की अनुमति नहीं है. इसकी वजह से बाहर के राज्यों से आने वाले प्रवासियों को काफी मदद मिल रही है.

6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ये स्पेशल ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित कर्मनाशा में एकत्रित श्रमिकों को उनके इलाके तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं. श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कर्मनाशा से कटिहार, अररिया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और दानापुर से मधुबनी के लिए प्रतिदिन किया जा रहा है. इस ट्रेन में आम यात्री को इससे यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.

यह स्पेशल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर श्रमिकों को उतारते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी. शुरूआती स्टेशन से खुलने के बाद इन गाड़ियां से सिर्फ सभी स्टेशनों पर लोगों को उतरने की अनुमति होगी. बीच के स्टेशनों पर कोई भी व्यक्ति ट्रेन में नहीं चढ़ सकेगा. इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर से टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं.

अगले आदेश तक जारी रहेगी ट्रेन सेवा
राज्य सरकार की निगरानी में कर्मनाशा और दानापुर स्टेशन से हर दिन खुलने वाली इस स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को आरा, दानापुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, अनुग्रहनारायण रोड, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी पहुंचाया जा रहा है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस को यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details