वैशालीःभारतीय रेल के द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग मिला है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दी. उन्होंने बताया कि एनवायरमेंट फ्रेंडली के मामले में हाजीपुर, मोतिहारी और धनबाद रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग मिला है, रेवेन्यू जेनरेट के मामले में पूर्व मध्य रेलवे नंबर वन स्थान प्राप्त किया है. रेलवे का व्यय बजट तीन गुना बढ़कर 2.4 लाख करोड़ हो गया है.
यात्रियों से मुलाकात करेंगे जीएमः 9 नवंबर 2023 को ईटीवी भारत ने एक खबर साझा किया था, जिसमें जिसमें बताया गया था कि हाजीपुर पूमरे जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल हफ्ता में एक दिन आम लोगों से मिलेंगे. ईटीवी भारत की इस खबर पर मुहर लग गई है. अनिल कुमार खंडेलवाल ने ऐलान किया है कि प्रत्येक मंगलवार दिन के 12:00 बजे से 2:00 बजे तक वह रेलवे कर्मियों और आम यात्रियों से मुलाकात करेंगे.
बजट में हुई बढ़ोतरीः खंडेलवाल ने बताया की पूर्व मध्य रेलवे पिछले साल तीसरे स्थान पर था. इस साल रेवेन्यू जेनरेट में नंबर वन पर है. रेल का बजट सेपरेट होने से पहले 22 सौ और करोड़ होता था. इस बार 2.4 लाख करोड़ का बजट है. पिछले साल से 8 लाख से ज्यादा पैसेंजर छठ पर में आए है. 1309 स्टेशन को आईडेंटिफाई किया गया अमृत स्टेशन से नाम से डेवलपमेंट के लिए चयनित किया गया. 78 स्टेशन पर इसी साल कम एलॉट हुआ इसी साल काम हुआ शुरू भी होगा.
3 गुना ज्यादा खर्च करेगी रेलः पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आगे बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के लिए हम लोग पिछले साल 180 करोड़ खर्च किए थे. इस साल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च करेंगे. पिछले साल के मुताबिक यह तीन गुना से ज्यादा है. अर्निंग हमारा 16% बढा है, लेकिन हम सुविधा प्रदान करने में तीन गुना व्यय करने का प्लान कर रहे हैं.