वैशालीः पूर्व मध्य रेलवे ने जुर्माना वसूलकर राजस्व को बढ़ाया है. बिना टिकट यात्रियों से 20 करोड़ का जुर्माना वसूला (Penalty From passengers without ticket) गया है. 3 लाख 30 हजार यात्रियों से एक महीने के दौरान 20 करोड़ रुपये वसूले (East Central Railway earned 20 crores) गए हैं. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना टिकट यात्रा की रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे लोगों को तो समस्याएं होती ही है, रेलवे को भी नुकसान होता है.
इसे भी पढ़ें- अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान
वहीं, महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश जारी किया जाता रहा है कि बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. नवम्बर, 2021 में बिना टिकट यात्रा के कुल 3 लाख 49 हजार 340 मामले सामने आए. जिनसे जुर्माने के रूप में 20 करोड़ 10 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ. विदित हो कि कोविड काल के पूर्व नवंबर, 2019 की तुलना में नवंबर, 2021 में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा एवं दंडस्वरूप प्राप्त होने वाला राजस्व क्रमशः 3.05 प्रतिशत एवं 40.67 प्रतिशत अधिक है.