वैशाली: कोरोना से जंग में पीपीई किट तैयार करने में लगा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर अब तक 750 पीपीई किट बनाकर तैयार कर चुका है. वहीं, अगले महीने के अंत तक 30 हजार पीपीई किट तैयार कर लिए जाने का सीपीआरओ ने दावा किया है.
युद्धस्तर पर तैयार हो रही PPE किट प्रतिदिन 200 किट का निर्माण
दरअसल कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर द्वारा प्रतिदिन औसतन 200 पीपीई किट का निर्माण कर रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए कोरोना से जंग में पूर्व मध्य रेलवे पहले मोर्चे पर खड़ा है.
किट तैयार करने में लगे कर्मी डीआरडीओ ने दी स्वीकृति
इसी कड़ी में आपात स्थिति से निपटने के लिए तेजी से पीपीई किट बनाए जा रहे हैं. हाल ही में जगाधरी में प्रथम बार पीपीई तैयार किया गया था, जिसे डीआरडीओ ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी. तत्पश्चात् भारतीय रेल के अन्य कारखानों को भी इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गई है. दानापुर मंडल द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं.
30 हजार किट तैयार करने का लक्ष्य
16 अप्रैल 2020 तक कुल 750 पीपीई किट तैयार किए जा चुके हैं. पूर्व मध्य रेल द्वारा 31 मई, 2020 तक कुल 30 हजार पीपपीई किट तैयार कर लिए जाने की दिशा में दिन-रात काम हो रहा है. इन पीपीई किट को रेलवे के डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध कराया जा रहा है.