वैशाली:चुनाव के बाद बिहार में आपराधिक घटनाएं फिर से होनी शुरू हो गयी है. आज अहले सुबह वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहराय गांव के नजदीक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सुबह-सुबह लोगों की नजर बोरा में बंद एक युवक की शव पर पड़ी. युवक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही निवासी किशुन सिंह के पुत्र सुशील कुमार के रूप हुई. मृतक की पहचान होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने किया हंगामा
गुस्साए लोगों ने स्थानीय महुआ थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने थाना के मुख्य द्वार के सामने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की हत्या मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है.