बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: धूमधाम से मनाई जा रही है दुर्गा पूजा, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम - vaishali dussehra puja

नवरात्र के नवमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हर जगह श्रद्धालु लाइन लगाकर मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं और भगवान से फिर से बाढ़ न आने की प्रार्थना कर रहे हैं.

दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 7, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:04 AM IST

वैशाली: प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. सोनपुर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा की धूम है. चौक-चौराहों पर सजे पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. वहीं, बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएसपी खुद सभी पंडालों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं.

नवरात्र के नवमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हर जगह श्रद्धालु लाइन लगाकर मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं और भगवान से फिर से बाढ़ न आने की प्रार्थना कर रहे हैं. सोनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर भाड़ी संख्या में लोग दशहरा का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं. बता दें कि जगह-जगह सफेद लिबास में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जिससे शराबियों और मनचलों पर नजर रखी जा रही है.

मां दुर्गा की प्रतिमा

1957 से बैठ रही यहां प्रतिमा
पूजा पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पूजा पंडालों में आयोजकों की तरफ से विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां 1957 से पूजा हो रही है. इनका कहना है कि सुरक्षा का इस बार अच्छा इंतजाम किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं SDO?
इस संबंध में सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शंभूशरण पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति तरीके से संपन्न करने के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डीएसपी और थाना इंचार्ज डीएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैद हैं. कई शराबियों को पकड़ कर हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details