बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: वैशाली में नशे में धुत कार ड्राइवर ने लोगों को कुचलने का किया प्रयास, जमकर की गाली-गलौज - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने लोगो को कुचलने का प्रयास (Drunken car driver tries to run over people in Vaishali) किया. एनएच 22 पर सर्विस लेन में खड़े लोगों पर अचानक गाड़ी चढ़ाने लगा. इसके साथ ही सड़क पर से हटने को लेकर लोगों के साथ गाली गलौज भी की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 10:47 PM IST

वैशाली में शराबी कार चालक ने किया कुचलने का प्रयास

वैशालीः बिहार के वैशालीमें नए साल के पहले दिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने लोगों के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास (Drunken car driver tries to run over people) किया. उसने कई बार गाड़ी आगे-पीछे की भी भागने लगा. चूंकि एनएच 22 पर सर्विस लेन में खड़े लोगों पर कार चालक गाड़ी चढ़ाने का प्रयास रहा था. उसने सड़क पर से हटने के लिए लोगो के साथ गाली गलौज भी की और महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सहित दो युवकों को हिरासत में लिया. एक मौके से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में शराबी गिरफ्तार, खुद को थानेदार बताकर लोगों से कर रहा था पैसे की उगाही

साल के पहले दिन लोगों को कुचलने वाले थे शराबीःनए साल पर भले ही शराब पीने पर प्रशासन लाख पाबंदी लगा दे, लेकिन वैशाली में शराबियों पर प्रशासन के पहरे का कोई खास असर नहीं हो रहा है. इसका नतीजा है कि मुजफ्फरपुर- हाजीपुर एनएच-22 के भगवानपुर में नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने सर्विस लेन में चाय नाश्ता करने वाले लोगों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस कार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक युवक फरार हो गया.

सड़क किनारे लोगों से पहले की झगड़ा, फिर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कीः बताया जा रहा है कि भगवानपुर अड्डा चौक पर कुछ लोग सर्विस लेन में खड़े होकर चाय नाश्ता कर रहे थे. इसमें महिलाएं भी शामिल थी. तभी नशे में धुत तीन युवक कार पर सवार होकर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे. नशे में धुत युवक रास्ते से हटने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे. इसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया. इसके बाद तीनों युवक लोगों से भिड़ गए.

सड़क से नहीं हटने पर लोगों को कुचलने का किया प्रयासः किसी तरह मामला शांत करा कर तीनों को गाड़ी में बैठाया गया, लेकिन वहां से जाने के बजाए कार सवार ने लोगों को कुचलने का प्रयास करने लगे.कार सवारों की इस हरकत से मौके पर भगदड़ मच गई. नशे में धुत युवकों की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दो बार लोगों को कुचलने का प्रयास कार सवार युवकों ने किया. हालांकि लोग जब एकत्रित हुए तो तीनों भाग गए, लेकिन कुछ दूर जाकर फिर से गाली गलौज करने लगे.

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कियाः इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक इतने नशे में थे कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था. तीनों युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. इसमे से एक कि पहचान करहरी गांव निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

लाइव वीडियो आया सामनेः नशे में धुत युवकों के ड्रामे का लाइव वीडियो आया सामने. जहां सीसीटीवी में कार से की गई बदमाशी का वीडियो सामने आया है. वहीं पुलिस के द्वारा नशे में धुत युवक की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है कि युवक कितने नशे में है और किस तरीके से पुलिस उनको गिरफ्तार करके ले जा रही है. वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में फर्स्ट जनवरी का जश्न शराब के साथ किस तरीके से मनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details