बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में शराबी गिरफ्तार, खुद को थानेदार बताकर लोगों से कर रहा था पैसे की उगाही - Drunk man arrested in Vaishali

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू होने के बावजूद आए दिन शराब मिलने और शराब के नशे में लोग मिल जाते हैं. शनिवार को हाजीपुर में एक नशेरी को गिरफ्तार किया है, जो नशे में था और खुद को थानेदार बता रहा था.

वैशाली में शराबी गिरफ्तार
वैशाली में शराबी गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2021, 11:04 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में शराबी गिरफ्तार (Drunk Man Arrested in Vaishali) हुआ है. यह शख्स शराब के नशे में लोगों से पैसे की उगाही कर रहा था. खास बात ये है कि गिरफ्तार व्यक्ति खुद को नगर थाना का एसएचओ बताकर लोगों से पैसे की वसूली कर रहा था. प्रारंभिक जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर बोले चिराग- 'हकीकत सुनना ही नहीं चाहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार'

दरअसल, वैशाली के हाजीपुर स्टेशन चौक पर आरोपी शख्स शराब के नशे में लोगों से पैसे की उगाही कर रहा था. जानकारी के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. शराब के नशे में चूर व्यक्ति भले ही अपने पैर पर ठीक से खड़ा हो पाने में असमर्थ था. बावजूद वह गाड़ियों को रोक कर पूरे पुलिसिया रौब से खुद को थाना प्रभारी बता कर पैसे की मांग कर रहा था.

वैशाली में शराबी गिरफ्तार

शराबी के हंगामे को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. और कुछ लोगों ने इस व्यक्ति को पकड़ लिया. यही नहीं इसका वीडियो भी बनाया गया. सूचना यह भी है कि गाली गलौज करने पर इसकी हल्की पिटाई भी की गई. इसके बाद किसी ने सदर एसडीपीओ राघव दयाल को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस कथित थाना अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान जब सदर एसडीपीओ लाखों दयाल ने उससे पूछा कि तुम कौन हो, तो शराबी ने जवाब दिया- 'मैं हाजीपुर नगर थाना अध्यक्ष हूं, तुम कौन हो'.

इसके बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां प्रारंभिक जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हो गई है. गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर का रहने वाला राकेश कुमार है. वह सदर थाना क्षेत्र के दिघी स्थित किराए के मकान में रहता है.

ये भी पढ़ें: वैशाली संदिग्ध मौत मामला: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से की मुलाकात, दिया इंसाफ का भरोसा

वहीं, पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम स्टेशन चौक पहुंची. वहीं से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. पहले उसने खुद को नगर थानाध्यक्ष बताया, लेकिन कड़ाई से पूछा गया तो कहा कि गार्ड का काम करता है. इस तरह कई प्रकार की अपनी पहचान उसने बताई है. जिसके बाद उसको हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साथी ही पता भी लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति को आखिर शराब कहां से मिली है, क्योंकि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details