बिहार

bihar

ETV Bharat / state

pk को गिराने के चक्कर में खुद गिर गए हैं नीतीश कुमार- रामानुज प्रसाद - दिल्ली विधानसभा चुनाव

राजद प्रवक्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह इस बार वहां सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर जमकर चुटकी ली और कहा कि बिहार में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है.

vaishali
RJD ने PK को लेकर नीतीश पर बोला हमला

By

Published : Feb 4, 2020, 12:00 AM IST

वैशाली:राजद प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद ने प्रशांत किशोर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पीके को गिराने के चक्कर में खुद ही गिर गए हैं. वहीं, राजद प्रवक्ता ने इस बार दिल्ली में सरकार बनाने की बात भी कही है

डॉक्टर रामानुज प्रसाद, राजद प्रवक्ता

'अरविंद केजरीवाल को देंगे समर्थन'
डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू से पीके को निकालना उनकी पार्टी की नई चाल है. सीएम नीतीश पीके को गिराने के चक्कर में खुद ही गिर गए हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बीजेपी और उसके गठबंधन की हार की बात कही.

RJD ने PK को लेकर नीतीश पर बोला हमला

'दिल्ली में बनाएंगे सरकार'
राजद प्रवक्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह इस बार वहां सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर जमकर चुटकी ली और कहा कि बिहार में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details