वैशाली:जिले के हाजीपुर शहर को नगर परिषद ने सौंदर्यीकरण करने की तैयारी शुरू कर दी है. कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने कहा है कि शहर की सबसे बड़ी समस्या नालों की समस्या है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये की डीपीआर बोर्ड से स्वीकृत कराकर विभाग को भेजी गई है.
जल्द शुरू होगा नालों का निर्माण कार्य
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिदार्थ हर्षवर्धन ने कहा कि शहर के कई वार्डों में नालों का निर्माण नहीं होने से बारिश के मौसम में नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ता है. इस बार बारिश के मौसम में शहर में जलजमाव नहीं होगा. इसको लेकर नालों के निर्माण कार्य के लिए 200 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत करा ली गई है. जल्द ही केंद्र सरकार की योजना के तहत सभी राशि आवंटित करा लिए जाएंगे और नालों का निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.