बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: ट्रैफिक की समस्या को लेकर DM ने की बैठक, थाना प्रभारियों को फटकार - वैशाली ताजा समाचार

जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अतिक्रमण हटाने जैसे कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Dec 31, 2020, 9:53 AM IST

वैशाली: जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर डीएम उदिता सिंह ने बैठक बुलाई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई आदेश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए.

थाना प्रभारियों को फटकार
जिले में आए दिन जाम की समस्या को लेकर डीएम उदिता सिंह ने कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाया. डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सड़क पर बेवजह कोई भी वाहन पार्किंग नहीं करेगा. इसके साथ ही साथ सड़क पर ठेला या अतिक्रमण नहीं लगाना है. इसे लेकर नगर परिषद और लोकल थाना अभियान अतिक्रमण चलाकर हटाने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही जो गाड़ियां पटना से उत्तर बिहार की ओर आती है वह जाम में न फंसे, इसका खास ख्याल रखा जाएगा.

1 जनवरी से हाजीपुर शहर के अंदर के तीन रास्तों को चालू किया जाएगा. गांधी चौक से अस्पताल रोड़ जाने की अनुमति होगी. लेकिन वापस आने की अनुमति नहीं होगी. गांधी चौक से राजेंद्र चौक और यादव चौक वनवे होगा. यह ट्रैफिक रूट परिवर्तन 1 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.-आलोक कुमार, एएसपी अभियान

कई लोग रहे उपस्थित
जिलाधिकारी के इस बैठक में एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी, एएसपी अभियान आलोक कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी, औद्योगिक थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details