वैशाली: जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर डीएम उदिता सिंह ने बैठक बुलाई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई आदेश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए.
थाना प्रभारियों को फटकार
जिले में आए दिन जाम की समस्या को लेकर डीएम उदिता सिंह ने कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाया. डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सड़क पर बेवजह कोई भी वाहन पार्किंग नहीं करेगा. इसके साथ ही साथ सड़क पर ठेला या अतिक्रमण नहीं लगाना है. इसे लेकर नगर परिषद और लोकल थाना अभियान अतिक्रमण चलाकर हटाने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही जो गाड़ियां पटना से उत्तर बिहार की ओर आती है वह जाम में न फंसे, इसका खास ख्याल रखा जाएगा.