वैशाली: जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के महनार स्थित पैतृक आवास पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम को लेकर के डीएम और एसपी ने उनके गांव का निरीक्षण किया.
वैशाली: DM और SP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के गांव का किया निरीक्षण - पूर्व केंद्रीय मंत्री के गांव का निरीक्षण
जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के महनार स्थित पैतृक आवास पर श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री समेत कईं अधिकारी उपस्थित होंगे.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ स्वर्गीय सिंह के पैतृक गांव महनार के शाहपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विचार विमर्श किया.
कई अधिकारी हो सकते हैं उपस्थित
स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों को व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत बिहार के कईं नेता जुट सकते हैं.इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.