वैशाली: बिहार के वैशाली में युवक ने आत्महत्या (youth commits suicide in Vaishali) की है. मामला हाजीपुर स्थित नगर थाना क्षेत्र मालीपुर का है जहां घर के सभी सदस्य दुर्गा पूजा घूमने गए थे, उसी दौरान युवक फंदे से लटक गया. परिजन वापस आए तो देखा युवक फंदे से लटका हुआ है. युवक लॉकडाउन के दौरान लिए कर्ज को नहीं चुका पाने से काफी परेशान था.
पढ़ें-पारिवारिक कलह से परेशान थी 15 साल की सुमन, गंडक नदी में लगायी छलांग
परिजन गए थे मेला घूमने:घर के सभी सदस्य दुर्गा पूजा घूमने गए हुए थे. शहर का चक्कर लगाकर वापस आए तो देखा युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक विजय कुमार स्थानीय रंजीत महतो का पुत्र था. बताया जा रहा है कि विजय कुमार लॉकडाउन के दौरान लिए गए कुछ कर्ज को नहीं चुका पाने से परेशान चल रहा था. आत्महत्या के पीछे की वजह भी कर्ज नहीं चुका पाना बताया जा रहा है. घर के सभी सदस्य तमाम मूर्ति पंडालों का दर्शन कर वापस लौटे तो विजय कुमार का कमरा बंद था. किसी तरह कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो विजय फांसी के फंदे से लटका हुआ था.