बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः मठ की जमीन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल - land of the monastery in vaishali

एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन की मांग की गई है. दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

वैशाली

By

Published : Oct 11, 2019, 6:42 PM IST

वैशाली: हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गौराही में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिस में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. स्थिति बेकाबू होता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराती पुलिस

झड़प में 2 घायल
दरअसल वैशाली के पानापुर गौराही गांव में मठ की विवादित जमीन पर एक पक्ष ने बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर दी थी. जिसे दूसरा पक्ष वहां से हटाकर राम जानकी मंदिर ले जाना चाहता था. इसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लड़ाई और बढ़ गई. हालांकि इस बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी हो गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है.

पेश है रिपोर्ट

गांव पुलिस छावनी में तब्दील
फिलहाल इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस बजरंगबली की मूर्ति को मठ से उठा कर थाने ले गई. एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन की मांग की गई है. दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details