बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी घर बनाने के मिल रहे टिप्स, आपदा विभाग दे रहा ट्रेनिंग - आपदा विभाग की ट्रेनिंग

राजमिस्त्री इस ट्रेनिंग से काफी खुश हैं. ट्रेंड इंजीनियर्स की ओर से दी जा रही टिप्स उनको पसंद आ रही हैं. उनका कहना है कि नई तकनीक से भवन बनाने पर खर्चा भी कम आएगा और मजबूत भूकंप रोधी घर बनाने में सहूलियत मिलेगी.

vaishali
आपदा विभाग की ट्रेनिंग

By

Published : Mar 1, 2020, 8:37 AM IST

वैशाली:आपदा विभाग भूकंपरोधी घर बनाने के लिए सूबे के सभी प्रखंडों में राजमिस्त्रियों को ट्रेनिंग दे रहा है. ये ट्रेनिंग राजमिस्त्रियों को ट्रेंड इंजीनियर्स की ओर से दी जा रही है. जो कि 7 दिनों तक चलने वाली है. इसकी शुरुआत सोनपुर प्रखंड से की गई है. जहां पिछले 4 दिनों से राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग चल रही है.

इंजीनियर्स दे रहे भवन बनाने की टिप्स
दरअसल, 2015 में प्रदेश में आए भूकंप के कारण सरकार ने लोगों को आपदा से बचाने के लिए एक अभियान चलाया है. जिसके तहत जिले के 23 पंचायतों से 30 राजमिस्त्रियों का चयन किया गया है. जिन्हें 2 ट्रेंड इंजीनियर मिलकर भवन बनाने की बारीकियां सिखा रहे हैं. भूकंप रोधी भवन बनाने के लिए ट्रेंड इंजीनियर्स ने एक मॉडल तैयार किया है, जहां वे राजमिस्त्रियों को भवन निर्माण के टिप्स दे रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ट्रेनिंग से खुश हैं राजमिस्त्री
राजमिस्त्री इस ट्रेनिंग से काफी खुश हैं. ट्रेंड इंजीनियर्स की ओर से दी जा रही टिप्स उनको पसंद आ रही हैं. उनका कहना है कि नई तकनीक से भवन बनाने पर खर्चा भी कम आएगा और मजबूत भूकंप रोधी घर बनाने में सहूलियत मिलेगी. बता दें कि चयनित 30 राजमिस्त्रियों को ट्रेनिंग के दौरान हर दिन 700 रुपये के साथ भोजन भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details