बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG ने सोनपुर थाने का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार - Saran Police

सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा शनिवार को सोनपुर थाना में पहुँच कर घंटों निरीक्षण किया. लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई.

वैशाली

By

Published : Aug 24, 2019, 10:51 PM IST

वैशाली/ सोनपुर: पुलिस मुख्यालय प्रदेश में अपराध को लेकर काफी सख्त है. अपराध को लेकर डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सोनपुर थाना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण र्निर्देश दिया.

सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा शनिवार को एक्शन में दिखे. सोनपुर थाना में पहुंच कर उन्होंने घंटों अपराध से जुड़ी फाइलों को खंगाला. लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

डीआईजी विजय कुमार वर्मा का बयान

विधि व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि वर्ष 2016 से ही किसी अधिकारी ने इस थाने का निरीक्षण नहीं किया था. इस थाने का निरीक्षण कर अपराध, रिकार्ड और सभी तरह की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. यहां आदर्श थाना के निर्माण के लिए प्रस्ताव पर भी बातचीत की जा रही है.

'बालू माफिया बख्शे नहीं जाएंगे'
वहीं, बालू माफियाओं के सवाल पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में कई पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. मामला कोर्ट में ले जाने के लिए भी तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details