वैशाली: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर डीजीपी ने एक डीजी टीम का गठन किया है. यह टीम प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच कर आपराधिक मामलों की समीक्षा करेंगे. यह डीजी टीम समीक्षा करने वैशाली पहुंची है.
DG टीम पहुंची वैशाली, क्राइम कंट्रोल पर बनेगी रणनीति - Bihar News
वैशाली में डीजी टीम 15 से 18 तक सभी थानों की समीक्षा करेगी. यह क्राइम के सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे. इसके साथ ही डीजीपी को रिपोर्ट भेजेंगे.
वैशाली में डीजी टीम 15 से 18 तक सभी थानों की समीक्षा करेगी. इस टीम में आईजी सहित में 3 डीआईजी और 7 डीएसपी स्तर के अधिकारी को शामिल किया गया है. जिले के सभी अनुमंडलों का भी निरीक्षण करेंगे. यहां क्राइम के सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे. अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर रणनीति भी बताएंगे. इस टीम का नेतृत्व मुजफ्फरपुर जोन के आईजी गणेश कुमार कर रहे हैं.
डीजीपी अपराध को लेकर सख्त
बता दें कि क्राइम कंट्रोल को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक्शन में दिख रहे हैं. डीजीपी ने इसके लिए एक डीजी टीम बनाया है. प्रदेश के चयनित जिलों में यह टीम निरीक्षण करने पहुंचेगी. सभी जिलों का एक रिपोर्ट भी तैयार करेगी. यह रिपोर्ट डीजीपी को भेजा जायेगा. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.