सोनपुर/वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे. तेजस्वी यादव ने केंद्र भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 साल पूरा होते-होते वह अपने 10 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा कर देंगे. शिक्षा विभाग और गृह विभाग में लगभग पौने तीन लाख नौकरियां दी जा रहीं हैं. शिक्षकों की रिकॉर्ड भर्ती किसी ने की है तो वो बिहार है.
'सोनपुर मेले में लोगों को न मिले शिकायत': केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र से मिलने वाली विकास निर्माण की राशि भी सही से नहीं मिल रही है. साथ ही तेजस्वी यादव ने मंच से वहां मौजूद लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि सोनपुर मेला आने वाले लोगों को कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मंच से ही तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि मेले के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा. साथ उन्होंने अभी कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है और आगे और भी विकास करेगा.
"बिहार पहला राज्य है जिसने जाति गणना करवाई है. लोग मुझ पर जात-पात करने का आरोप लगाते हैं लेकिन अगर मैं जात-पात करता तो मैं क्रिश्चियन से शादी नहीं करता. मैंने 10 लाख नौकरी का वादा किया था जो मैं 5 साल पूरा होने से पहले दे दूंगा. मैं कलम पकड़ाना चाहता हूं और लोग तलवार पकड़ना चाहते हैं. बिहार के हर जाति वर्ग में लोग गरीब हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'पांच साल में 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे' : तेजस्वी यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार केंद्र से विशेष राज्य की सहायता मांग रहा है. लेकिन केंद्र सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का पैकेज दे देती है तो पांच साल का काम 2 साल में ही हो सकता है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी आने वाली है. जल्द ही इसकी भी प्रक्रिया हम लोग अपने बूते कर लेंगे.