बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं लोगों को कलम पकड़ाना चाहता हूं और कुछ लोग तलवार दे रहे हैं', सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में तेजस्वी - Deputy CM Tejashwi Yadav

सोनपुर मेला उद्घाटन के मौके पर मंच से बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी. कहां हम कलम देना चाहते हैं वो तलवार. मैं जातपात मानता को क्रिस्चियन से शादी नहीं करता किया विशेष राज्य के दर्ज़े की मांग. कहां 5 वर्ष पूरा होने तक 10 लाख नौकरियां दे दूंगा.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 11:08 PM IST

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सोनपुर/वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे. तेजस्वी यादव ने केंद्र भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 साल पूरा होते-होते वह अपने 10 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा कर देंगे. शिक्षा विभाग और गृह विभाग में लगभग पौने तीन लाख नौकरियां दी जा रहीं हैं. शिक्षकों की रिकॉर्ड भर्ती किसी ने की है तो वो बिहार है.

'सोनपुर मेले में लोगों को न मिले शिकायत': केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र से मिलने वाली विकास निर्माण की राशि भी सही से नहीं मिल रही है. साथ ही तेजस्वी यादव ने मंच से वहां मौजूद लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि सोनपुर मेला आने वाले लोगों को कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मंच से ही तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि मेले के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा. साथ उन्होंने अभी कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है और आगे और भी विकास करेगा.

"बिहार पहला राज्य है जिसने जाति गणना करवाई है. लोग मुझ पर जात-पात करने का आरोप लगाते हैं लेकिन अगर मैं जात-पात करता तो मैं क्रिश्चियन से शादी नहीं करता. मैंने 10 लाख नौकरी का वादा किया था जो मैं 5 साल पूरा होने से पहले दे दूंगा. मैं कलम पकड़ाना चाहता हूं और लोग तलवार पकड़ना चाहते हैं. बिहार के हर जाति वर्ग में लोग गरीब हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'पांच साल में 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे' : तेजस्वी यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार केंद्र से विशेष राज्य की सहायता मांग रहा है. लेकिन केंद्र सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का पैकेज दे देती है तो पांच साल का काम 2 साल में ही हो सकता है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी आने वाली है. जल्द ही इसकी भी प्रक्रिया हम लोग अपने बूते कर लेंगे.

'बिहार में सभी जाति के लोग': केंद्र पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है जिसने जाति गणना करवाई है. इसका मकसद ये है कि बिहार में हर जाति के गरीब लोगों का पता चल सके. उसके मुताबिक सरकार योजना भी बनाकर जरूतमंदों तक मदद पहुंचा सके. सर्वे से पता चला है कि बिहार में अगड़ी, पिछड़ी सभी जाति वर्ग के लोग रहते हैं. लोग मुझ पर जात पात का आरोप लगाते रहते हैं. मैं जात पात नहीं देखता.

ये भी पढ़ें-

सोनपुर घोड़े की रेस में भाग लेगा यूपी का 'भालू', 70 KM प्रति घंटे की स्पीड से देगा चुनौती

सोनपुर मेले का हुआ शुभारंभ, वेबसाइट और रोड मैप भी किया गया लॉन्च

जदयू भीम संसद के पोस्टर पर विवाद, राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मिली जगह, दलित चेहरे भी कम ही दिख रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details