बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन कार्ड से वंचितों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव, जमकर हुआ हंगामा - प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमण मुरारी

वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड कार्यालय का शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों द्वारा घेराव किया गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बताया कि सरकार के आदेश के तीन महिने बाद भी हजारों गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है.

etv bharat
राशन कार्ड से वंचितों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव.

By

Published : Sep 6, 2020, 5:20 AM IST

वैशाली: जिले के लालगंज प्रखंड कार्यालय पर राशन कार्ड से वंचित सैकड़ों महिलाएं पुरुष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव भी किया गया. वहीं प्रखंड विकास अधिकारी किसी तरह से भीड़ से निकलकर कार्यालय में जाकर बैठ गए. लोगों की भीड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के चेंबर में भी पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के धज्जिया उड़ाते हुए जमकर हंगामा किया.


महिलाएं और पुरुषों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
दरअसल लालगंज प्रखंड क्षेत्र के हजारों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित है, जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे. प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमण मुरारी को आते देख लोगों ने जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव भी किया गया.

3 महीना बीत गए लेकिन नहीं बना राशनकार्ड
राशन कार्ड से वंचित हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि बिहार सरकार द्वारा जब आदेश जारी किया गया था कि 10 दिन के अंदर जितने भी गरीब परिवार हैं उन सभी का राशनकार्ड जीविका के माध्यम से बन जाएगा. लेकिन जीविका के माध्यम से आवेदन देने के बाद भी 3 महीना बीत गए और राशन कार्ड हजारों गरीबों का आज तक नहीं बन सका.

राशकार्ड न बनने से गरीब परिवार मर रहे हैं भूखे
राशन कार्ड न बनने के कारण गरीब परिवार भूखे मर रहे हैं. वहीं समृद्ध परिवार के लोगों को राशन कार्ड अधिकारियों की मिली भगत से बन गया है, जिसको लेकर कई बार प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक का चक्कर लगा चुके. बावजूद अभी तक राशनकार्ड के लिए एक अधिकारी दूसरे अधिकारी पर ताल मटोल कर रहे हैं.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया लोगों को आश्वासन
प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय के बाहर निकले और आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाया. साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि जीविका के द्वारा दिए गए आवेदनकर्ता का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अभी चल ही रहा है. एक महीना के अंदर उन सभी लोगों का राशनकार्ड बन जायेगा. जिनका नहीं आएगा उनका भी रिजेक्ट होने के कारणों का जांच कर फिर से बनाने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details