बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में मियां मिठाई की है धूम, इसे बनाने लखनऊ से आते हैं कारीगर - मेले में मिठाई की दुकान

ग्राहकों को भी लखनऊ की मियां मिठाई खूब पसंद आ रही है. मियां मिठाई की एक ग्राहक ने बताया कि वो पिछले कई सालों से मिठाई लेने मेले में आती रहती हैं. इस मिठाई का स्वाद उन्हें मेले में खींच लाता है.

मियां मिठाई की रही धूम

By

Published : Nov 19, 2019, 6:58 AM IST

वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के 9वें दिन चिड़िया बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है. मेला परिसर के चिड़िया बाजार में इस बार मियां मिठाई के दर्जनों स्टॉल लगे हैं. मियां मिठाई की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बता दें कि मियां मिठाईयों का भाव 120 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चल रहा है.

50 वर्षों से भी पुराना है कारोबार
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के शुरू होने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में व्यंजनों से संबंधित दुकानें सज गईं हैं. मिठाई का प्रचलन बहुत पुराना है. लोग हर साल इस मिठाई को खरीदने चले आते हैं. मियां मिठाई का कारोबार 50 सालों से भी पुराना है. इस बार यहां 40 लोग आए हुए हैं, जो इस मियां मिठाई को बनाने में दिन रात एकजुट हैं.

मियां मिठाई के दुकानों पर ग्राहक

'लखनऊ से आई है मिठाई'
लखनऊ से आए दुकानदार मोहम्मद सईद की मानें तो वो यहां हर साल मेले में मिठाई की दुकान सजाते हैं. उन्होंने बताया कि वो यहां 1988 से लगातार आते रहे हैं. मियां मिठाई के प्रचलन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मिठाई को लखनऊ से मियां समुदाय के एक शख्स द्वारा बनाये जानें पर ही इसका नाम मियां मिठाई पड़ गया.

मियां मिठाई की रही धूम

'स्वाद खींच लाता है मेले में'
वहीं, ग्राहकों को भी लखनऊ की मियां मिठाई खूब पसंद आ रही है. मियां मिठाई की एक ग्राहक ने बताया कि वो पिछले कई सालों से मिठाई लेने मेले में आती रहती हैं. उन्होंने बताया कि हर साल वो सोनपुर के मेले में ये मिठाई लेना नहीं भूलतीं. इस मिठाई का स्वाद उन्हें मेले में खींच लाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details