वैशालीः बिहार के वैशाली में आरक्षण अधिकार यात्रा के दौरान मंत्री मदन सहनी ने पीएम मोदी से अतिपिछड़ा आरक्षण की मांग (Demand for EBC reservation to PM Modi in Vaishali) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्षों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा आरक्षण की अनुशंसा की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुआ है. अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो 2024 के चुनाव पूरा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मतदान करेगा.
वैशाली में आरक्षण अधिकार यात्रा ये भी पढ़ेंः 'EBC केंद्र में सरकार बना सकती है.. तो हटा भी सकती है', पदयात्रा के दौरान बोले मंत्री मदन सहनी
प्रधानमंत्री अतिपिछड़ा आरक्षण की मांग पूरी करेंः मदन सहनी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न जातियों के आरक्षण के लिए बिहार सरकार ने अनुशंसा की थी. इसके लिए हमलोग अतिपिछड़ा आरक्षण के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. हमलोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न जातियों की स्थिति दयनीय है और हर स्तर पर हम लोग पिछड़ेपन के शिकार हैं. इस पिछड़ेपन से आगे ले जाने के लिए हम लोगों के विकास के लिए उनके द्वारा आरक्षण का लाभ इन तमाम जातियों को दिया जाए.
वर्षों पहले मुख्यमंत्री ने की थी अनुशंसाः मदन सहनी ने कहा कि वर्षों पहले मुख्यमंत्री ने इसकी अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक इस पर किसी का ध्यान नहीं दिया गया है. अति पिछड़ा वर्ग मांग करता है कि हमारी मांग को लागू किया जाए अन्यथा 2024 में जो चुनाव होगा उसमें सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आकर प्रधानमंत्री के खिलाफ मतदान करेंगे. बिहार में सबसे ज्यादा आबादी हम अति पिछड़ा वर्ग की है
पटना में यात्रा का समापन होगाः आरक्षण अधिकार यात्रा का जत्था आज वैशाली पहुंचा. सोमवार को पटना में इसका समापन होना है. वैशाली लोगो ने मंत्री मदन सहनी का जोरदार स्वागत किया. पदयात्रा वैशाली से चलकर देर शाम लालगंज पहुंचेगी. मंत्री मदन सहनी ने बताया कि केसरिया से शुरू हुए इस पदयात्रा की समापन सोमवार को पटना में किया जाएगा. मदन सहनी ने कहा कि आरक्षण अधिकार पदयात्रा के पांचवें दिन हम लोग वैशाली से लालगंज के लिए जा रहे हैं. पटना में इस पदयात्रा का पांचवें दिन समापन होगा. इसलिए बिहार के विभिन्न जिलों से लोग इकट्ठा हुए हैं.
"वर्षों पहले मुख्यमंत्री ने इसकी अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक इस पर किसी का ध्यान नहीं दिया गया है. अति पिछड़ा वर्ग प्रधानमंत्री से मांग करता है कि हमारी मांग को लागू किया जाए अन्यथा 2024 में जो चुनाव होगा उसमें सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आकर प्रधानमंत्री के खिलाफ मतदान करेंगे. बिहार में सबसे ज्यादा आबादी हम अति पिछड़ा वर्ग की है"-मदन सहनी, मंत्री बिहार सरकार