बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ में बढ़ जाती है चिनिया केले की डिमांड, पौष्टिकता और मिठास से लबालब है ये केला, जानें खासियत - केला अनुसंधान केंद्र गोरौल

Chhath Puja 2023: देश दुनिया में हाजीपुर का चिनिया केला मशहूर है. जीआई टैग मिलने से उम्मीद की जा रही है कि चिनिया केले की खेती के रकबे का विकास होगा. बिहार के महापर्व छठ में खासकर हाजीपुर के इसी केले का डिमांड होती है. जानिए क्या है चिनिया केले की खासियत-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 6:08 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 8:00 AM IST

हाजीपुर के चिनिया केले की खासियत

वैशाली: वैशाली के हाजीपुर का चिनिया केला पूरी देश दुनिया में मशहूर है. स्वाद में यह केला सबसे अव्वल होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह केला लंबे समय तक सड़ता नहीं है. इसकी ताजगी बनी रहती है. आयरन और फोलिक एसिड सहित कई सेहतमंद तत्व इस केले में पाए जाते हैं. यह थोड़ा सा नाजुक केला होता है. जिस वजह से इसकी पैदावार में काफी कमी आ गई है.

चिनिया केले की डिमांड: चिनिया अल्पान केले की खेती लगभग 30 हजार एकड़ से भी ज्यादा में हो रही है. बावजूद छठ महापर्व में 10% केले की पूर्ति हो पाती है. बाकी 90% केला बाहर से लाना पड़ता है. बाजार समिति में बिहार के अन्य जिलों से भी काफी संख्या में लोग केला खरीदने आते हैं. सब की डिमांड हाजीपुर का चिनिया केला होता है. लेकिन उन्हें चिनिया केला बोलकर बाहर का आया हुआ केला बेच दिया जाता है.

ईटीवी भारत GFX.

''चिनिया की खासियत यह है कि यह वैशाली जिले की मिट्टी में होता है. पकाने के बाद इसमें सड़ने की प्रवृत्ति कम होती है. पकने के बाद इसकी खुशबू बहुत अच्छी आती है. एक रूम का केला दूसरे रूम तक खुशबू फैलाता है. कंपोजीशन लगभग सभी केला का वही रहता है. चिनिया का स्वाद भी बहुत शानदार होता है. अभी जो चिनिया के नाम से बिक रहा है वह अल्पान है. 30 हजार से ज्यादा एकड़ में यह चिनिया उर्फ अल्पान की खेती होती है.''- एस के ठाकुर, प्रभारी, केला अनुसंधान केंद्र गौरौल

मार्केट में बिकता चिनिया केला

चिनिया केला पौष्टिकता से परिपूर्ण :चिनिया केला पौष्टिक होता है. इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये केला एक बार पक जाने पर लंबे समय तक टिकता है. सड़ने की रफ्तार काफी धीरे है. इस केले में आयरन और फोलिक एसिड पाया जाता है. दोनों तत्व इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होते हैं. साथ में केले की मिठास भी ज्यादा होती है.

छठ पूजा में चिनिया केला चढ़ाते हैं व्रती: इस विषय में केला अनुसंधान केंद्र गोरौल के प्रभारी डॉक्टर एसके ठाकुर ने बताया कि बाहर से चिनिया नहीं आता है. जो भी चिनिया केला है वह ज्यादातर हाजीपुर में होता है. यहां पर बहुत सारा केला उपलब्ध है. इसलिए वैशाली के लोग थोड़ा सलेक्शन करते हैं कि हम चिनिया ही चढ़ाएंगे. वहीं, दूसरे जिले में बस केला होना चाहिए.

चिनिया केला

''मंडी में जो गाड़ी केले से लदी थी वह बिक गयी है. हाजीपुर के बाहर से जो लोग आते हैं वह चिनिया ही खोजते हैं. उनको बताया जाता है कि यही चिनिया है.''- अजय कुमार सिंह, केला व्यापारी

चिनिया केले के उत्पादन में बारिश का प्रभाव: 30 सालों से केला का व्यापार कर रहे हैं अजय कुमार सिंह ने बताते हैं कि चिनिया केले में आयरन ज्यादा होता है. बारिश से यहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ. किसानों को काफी क्षति हुई है. इसलिए हम लोगों को चैन्नई, बंगाल, ठाकुरगंज, आदि जयपुर से केला मंगवाना पड़ता है.

चिनिया केले की घौद

''पूरे भारत में हाजीपुर का जो चिड़िया खेल है वह फेमस है. वह स्वाद का राजा होता है. यह सरकार कोई सुविधा नहीं दे रही है. सरकार ने कोई सुविधा नहीं दिया है. इस वजह से हाजीपुर का किला विलुप्त होते जा रहा है. यहां के बाजार में भी उसका सही कीमत उपलब्ध नहीं है. मंडी में 10% चिनिया केला है और 90% बाहर के केला से ही लोग व्यापार करते हैं" -रणधीर सिंह, केला व्यवसायी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 19, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details