वैशाली : बिहार के सोनपुर में नारायणी तट स्थित नमामि गंगे घाट पर सवा लाख दीया जलाकर धूमधाम से छोटी दिवाली मनाई गई. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी भी मौजूद थे. यहां दोनों ने गंडक नदी में नौकाविहार भी किया. वहीं सरण एमपी व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी को माइक खराब होने की वजह से बीच कार्यक्रम में गुस्सा भी आ गया.
दीपोत्सव में जलाए गए सवा लाख दीये : सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर छोटी दीपावली के अवसर पर सवा लाख से अधिक दिया जलाने का कार्यक्रम था. हजारों की संख्या में सोनपुर सहित अन्य जगहों से आए लोग मौजूद थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्राट चौधरी के साथ राजीव प्रताप रूढ़ी भी शामिल हुए थे. राजीव प्रताप रूढ़ी के गुस्से के कारण तय कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए खलल जरूर पड़ी.
दूसरी माइक से आवाज आने के कारण थोड़ा गुस्सा हुए रूडी: दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान राजीव प्रताप रूढ़ि माइक पर अपने विचारों को साझा करने लगे. इसी बीच एक अन्य माइक से भी आवाज आने लगी, जिसे उन्होंने रोकने को कहा. कुछ देर बाद फिर से दूसरी माइक से आवाज आने लगी, जिसको फिर रोका गया. इस तरह दो बार खलल पढ़ने से राजीव प्रताप रूडी थोरे नाराज दिखे. हालांकि बाद में फिर सवा लाख दीप चलकर छोटी दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव धूमधाम से मनाई गई.