वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत (Death in Road Accident in Vaishali) हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर बवाल काटा. मामला हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र कुआरी गांव का है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बताया जाता है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरा चकमकरन गांव निवासी शेखर पासवान का बेटा सुमन बाजार जाने के लिए अपने घर से पैदल निकला था. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र कुआरी गांव के पास उसकी तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचलकर मौत (Crushed to Death by Pickup van) हो गई. हालांकि जब तक स्थानीय लोग जुटते, वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था.
वहीं, आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के कोआरी गांव के पास शव को सड़क पर रखकर यातायात को बाधित कर दिया. जिसके कारण हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गंगाब्रिज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए. मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे लोग घटन स्थल पर किसी बड़े अधिकारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग पर अड्डे थे.