वैशाली: बिहार के वैशाली में रिश्तेदार के यहां गए एक युवक का शव रेलवे फाटक से बरामद (Dead Body of Youth in Vaishali) होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ स्थानिए लोगों ने हाजीपुर लालगंज पथ को मदारपुर चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है. युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बाकरपुर का रहनेवाला था. जहां कल वह लालगंज थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहां गया था लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया. जिसकी पुरी रात परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच सुबह में उसका शव रेलवे ट्रैक के पास की झाड़ी में फेंका हुआ मिला है.
पढ़ें-बिहार के वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'
परिजनों ने जाम की सड़क: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि लगभग एक घण्टे तक शव लेकर परिजनों ने हाजीपुर लालगंज एसएच 74 पथ को मदारपुर चौक के पास जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगो का गुस्सा शांत कराया. फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक के मोबाइल और तकनीकी आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया कि हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई थी जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द ही मांग कर रहे थे.