वैशालीः बिहार में वैशाली (Vaishali) जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा (Salempur Diyara) में पानी से एक युवक का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. देखते-देखते हजारो लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालांकि सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान लालगंज के बसंता जहानाबाद गांव निवासी भोला राय के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू राय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, लगभग 20 लोग लापता.. एक बच्ची का शव बरामद
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी नीतू देवी एवं अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पप्पू सुबह दस बजे के करीब घर से खाना खाकर निकला था. वह ट्रैक्टर चालक था. देर शाम तक जब घर नहीं आया तो परिजनों ने फोन किया.
फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और बताया कि फोन गिरा हुआ मिला है. फोन उठाने वाला व्यक्ति लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियरा इलाके का रहने वाला था. उसके बाद परिजन रात भर युवक की खोजबीन करते रहे. लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला.