वैशाली:बिहार के वैशाली में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. तत्काल गंगाब्रिज थाने की पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम का दावा फेल, रिहायशी इलाकों में ही उड़ रही 'ओडीएफ फ्री' की धज्जियां
नदी किनारे महिला का शव बरामद:हाजीपुर के गंगा ब्रिज के पास महिला की लाश बरामद की गयी. महिला के शव के पास बोरा भी पाया गया है. जिसपर खून के निशान लगे हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इसी बोरे में महिला के शव को किसी वाहन से लाया गया होगा. आसपास इलाकों में वाहन के चक्के का निशान भी मौजूद हैं. पुलिस के छानबीन में मालूम हुआ है कि महिला के गले पर फंदे का निशान है और शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि शव को बोरे में रखकर किसी वाहन से दियारा इलाके में लाया गया था.