बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime in Vaishali: अज्ञात महिला की लाश गड्ढे से बरामद, सिर पर गहरे जख्म के निशान - etv news

वैशाली में एक महिला की लाश बरामद (Dead Body of Woman Found in Vaishali) हुई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

अज्ञात महिला की लाश गड्ढे से बरामद
अज्ञात महिला की लाश गड्ढे से बरामद

By

Published : Jun 19, 2022, 6:46 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में एक महिला का शव मिला (Crime in Vaishali) है.महुआ थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक गड्ढे में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. खासतौर पर सिर पर किसी नुकीले हथियार से गहरे जख्म के निशान हैं. महिला का पहनावा बताता है कि वो किसी मध्यमवर्गीय परिवार से हो सकती है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है. लाश के पास से कोई कागजात या अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-Motihari Crime News: आम के पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

अज्ञात महिला की लाश मिली:बताया जा रहा है कि अहले सुबह महुआ थाने को किसी ने फोन कर सड़क किनारे शव होने की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव पॉलिथीन में लपेट कर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका हुआ था. महुआ थाना से भेजे गए चौकीदार हरकिशोर प्रसाद ने बताया कि मृतका के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं. मौके पर पूछताछ के बाद भी महिला की कोई शिनाख्त नही हो पाई है. पुलिस की शिनाख्त करने की लाख कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.

शव की नहीं हुई पहचान:काफी पूछताछ के बाद भी शव की पहचना नहीं हो पाई तोपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की उम्र 30 वर्षीय बताई जा रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-वैशाली: 2 दिन पहले घर से लापता महिला की नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-पालघर में जेट्टी के पास मिला महिला का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, 'मायके से नहीं लाए 2 लाख तो पति ने गला दबाकर ली जान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details